राजेंद्र सिंह ने करायी थी क्रॉस वोटिंग, जांच हो
प्रदीप बलमुचु ने लगाया आरोप, राज्यसभा चुनाव में राजेंद्र सिंह की मेहरबानी से नहीं बना सांसद, कांग्रेस का कर्ज है मेरे ऊपर रांची : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु ने मंत्री राजेंद्र सिंह के मीडिया में आये उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदीप […]
प्रदीप बलमुचु ने लगाया आरोप, राज्यसभा चुनाव में
राजेंद्र सिंह की मेहरबानी से नहीं बना सांसद, कांग्रेस का कर्ज है मेरे ऊपर
रांची : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु ने मंत्री राजेंद्र सिंह के मीडिया में आये उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदीप बलमुचु को राज्यसभा सांसद बनवा कर गलती हुई. श्री बलमुचु ने कहा है कि राज्यसभा सांसद पार्टी ने बनाया है. मेरे ऊपर कांग्रेस पार्टी का कर्ज है. पार्टी के विधायकों और दूसरे दलों के साथियों ने मुङो राज्यसभा भेजने का काम किया है. राजेंद्र सिंह की मेहरबानी पर सांसद नहीं बना हूं.
राजेंद्र सिंह तो राज्यसभा चुनाव में मुङो हरवाने की योजना बना चुके थे. राज्यसभा का चुनाव रद्द ना होता, तो पहली बार मैं चुनाव हार गया था. श्री बलमुचु ने कहा कि उस चुनाव की सीबीआइ जांच हो रही है. राजेंद्र सिंह उस चुनाव में पार्टी की ओर से इलेक्शन एजेंट बन गये थे. मैंने तब उनसे कहा भी था कि आप विधायक दल के नेता हैं, फिर इलेक्शन एजेंट क्यों बनेंगे, दूसरे को बनने दीजिए. मेरे मना करने के बावजूद उन्होंने इलेक्शन एजेंट बनने के लिए जोर लगाया था. उस चुनाव में कई विधायकों ने गड़बड़ी की. कई विधायकों ने पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद दूसरी प्राथमिकता का वोट दिया.
राजेंद्र सिंह ने तब क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का नाम आला कमान को क्यों नहीं बताया. श्री बलमुचु ने आरोप लगाया कि पूरे प्रकरण में राजेंद्र सिंह की मिलीभगत थी. इस गड़बड़ी में राजेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल थे. राजेंद्र सिंह ने रद्द हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करायी थी. मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की जांच हो. सांसद ने कहा कि मैं इस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहता था, लेकिन राजेंद्र सिंह ने जब मेरे सांसद बनने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है, तो मैं विवश हो कर इस बात को सार्वजनिक कर रहा हूं.