झारखंड में बिजली संकट के लिए भाजपा जिम्मेवारः कांग्रेस

रांची: प्रदेश कांग्रेस ने बिजली संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है. भाजपा पर बिजली को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उसे झारखंड में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में ज्यादातर समय भाजपा ने शासन किया लेकिन एक भी यूनिट बिजली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 5:45 PM

रांची: प्रदेश कांग्रेस ने बिजली संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है. भाजपा पर बिजली को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उसे झारखंड में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में ज्यादातर समय भाजपा ने शासन किया लेकिन एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शैलेश सिन्हा ने यहां कहा, ‘‘हम सब को बिजली चाहिए. लेकिन भाजपा बिजली पर राजनीति कर रही है. उसने लंबे समय तक राज्य में शासन किया है लेकिन प्रदेश में एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं कर सकी.’’ कांग्रेस के एक और प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा, ‘‘अगर तत्कालीन भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकारों द्वारा मंजूर धन का इस्तेमाल किया होता तो अब कोई संकट नहीं होता. भाजपा सरकारों ने उर्जा क्षेत्र में 28 सहमति-पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत किये थे लेकिन बिजली का उत्पादन नहीं किया गया.’’ पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने 2 जून को राज्य में बिजली संकट के खिलाफ आंदोलन शुरु किया था और आज से पार्टी की प्रदेश इकाई भी प्रदर्शन में शामिल हो गयी.

Next Article

Exit mobile version