पोड़ाडीहा में शराबी बेटे की करतूत, अपनी मां को पीट-पीट कर मार डाला

पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के पोडाड़ीहा टोला तेतुलडीह मे एक शराबी पुत्र ने अपनी वृद्ध मां को पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र भाग गया, जिसे कोवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बीती रात की है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 12:32 AM
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के पोडाड़ीहा टोला तेतुलडीह मे एक शराबी पुत्र ने अपनी वृद्ध मां को पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र भाग गया, जिसे कोवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बीती रात की है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए शनिवार को एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया, वहीं गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया.
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाडीहा टोला तेतुलडीह में सुलोचना बहादुर (65) अपने पुत्र प्रदीप बहादुर (26) के साथ रहती थी. प्रदीप बहादुर शराब का आदी था और शराब के नशे में अपने मां के साथ अक्सर लड़ाई करता था. बीती रात को भी शराब को लेकर मां बेटे में झगड़ा हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रदीप बहादुर ने गुस्से में अपनी वृद्ध मां को पटक-पटक कर घटनास्थल पर मार डाला.
इस घटना के बाद प्रदीप भाग गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोवाली पुलिस को दी. इसके पश्चात कोवाली थाना प्रभारी दिवाकर दुबे व एएसआइ जी उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version