लकड़ी लदा वाहन जब्त चालक-खलासी गिरफ्तार

खूंटी : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहू पतराटोली गांव में छापामारी कर लकड़ी लदा एक पिकअप वैन (जेएच 01एडब्ल्यू-5662) जब्त किया है. वहीं लकड़ियों के अवैध कारोबार में शामिल रहने के आरोप में वाहन मालिक कोकर (रांची) निवासी जयप्रकाश सिंह व चालक सामसोन तिर्की को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:08 AM

खूंटी : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहू पतराटोली गांव में छापामारी कर लकड़ी लदा एक पिकअप वैन (जेएच 01एडब्ल्यू-5662) जब्त किया है. वहीं लकड़ियों के अवैध कारोबार में शामिल रहने के आरोप में वाहन मालिक कोकर (रांची) निवासी जयप्रकाश सिंह व चालक सामसोन तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

घटना के संबंध में बताया गया कि खूंटी के वनपाल केदार राम को सूचना मिली कि बिरहू-पतराटोली गांव से एक पिकअप वैन पर सखुआ के बोटे लादे जा रहे हैं, जिन्हें रांची ले जाने की योजना है. इसी सूचना पर वनपाल केदार राम व वनरक्षी रामचंद्र शर्मा सहित अन्य ने छापामारी कर लकड़ी लदा उक्त वैन जब्त किया. वैन पर 120 पीस सखुआ के बोटे लदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार चालक ने बताया कि लकड़ियां मुरहू के लकड़ी तस्करों की है. चार लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version