बिजली-पानी के लिए चतरा-गया पथ जाम किया
जोरी : बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवा व पेयजल की मांग को लेकर जोरी में सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार सुबह 4.30 बजे सड़क पर उतर आय़े ग्रामीणों ने चतरा-गया मुख्य पथ को प्रतापपुर मोड़ के पास जाम कर दिया़ इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्राियों को काफी परेशानी हुई़ लगभग पौने […]
जोरी : बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवा व पेयजल की मांग को लेकर जोरी में सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार सुबह 4.30 बजे सड़क पर उतर आय़े ग्रामीणों ने चतरा-गया मुख्य पथ को प्रतापपुर मोड़ के पास जाम कर दिया़ इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्राियों को काफी परेशानी हुई़ लगभग पौने दो बजे कई अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीण नहीं माने. लगभग शाम 4.30 बजे पथ के संवेदक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.