शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने महिला पर फेंका तेजाब
मिहिजाम : चितरंजन रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका को तेजाब फेंक कर घायल कर दिया. पीड़िता व कथित प्रेमी पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के निवासी हैं. घटना के समय पास खड़े तीन-चार यात्राी भी घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को […]
मिहिजाम : चितरंजन रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका को तेजाब फेंक कर घायल कर दिया. पीड़िता व कथित प्रेमी पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के निवासी हैं. घटना के समय पास खड़े तीन-चार यात्राी भी घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता के मुताबिक वह शादीशुदा है व उसके बच्चे भी हैं. प्रेमी तीन साल से उसके पीछे पड़ा था और शादी की जिद कर रहा था. इनकार करने पर उसने घटना को अंजाम दिया.