कांग्रेस अपनी ही सरकार के खिलाफ खोलेगी मोरचा
रांची: कांग्रेस राज्य में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोरचा खोलेगी. कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे. मंगलवार को होटल बीएनआर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में सरकार और संगठन के अलावा भावी रणनीति पर मंथन किया गया. सरकार के कामकाज से लेकर गंठबंधन तक पर सवाल उठे. शिविर के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव […]
रांची: कांग्रेस राज्य में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोरचा खोलेगी. कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे. मंगलवार को होटल बीएनआर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में सरकार और संगठन के अलावा भावी रणनीति पर मंथन किया गया. सरकार के कामकाज से लेकर गंठबंधन तक पर सवाल उठे. शिविर के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पत्रकारों से कहा : हमने सरकार के कामकाज का आकलन किया. हमने सत्ता के लिए गंठबंधन नहीं किया था. जनता की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. जन समस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी.
शिविर में आये रचनात्मक विचार : उन्होंने कहा : चिंतन शिविर में सामने आया कि गंठबंधन से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ. आगे गंठबंधन पर आलाकमान निर्णय लेगा. उन्होंने कहा : चिंतन शिविर में रचनात्मक विचार आये. संगठन को मजबूत करने पर भी बातें हुईं. तय किया गया कि 30 जून तक प्रदेश और जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर कमेटी में फेरबदल होगा. निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जायेगा.
शिविर में हुआ तय
गंठबंधन से पार्टी को नहीं हुआ फायदा, अंतिम फैसला लेगा आलाकमान
निष्क्रिय पदाधिकारी हटेंगे
30 जून तक प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक की कमेटी में फेरबदल
मीडिया में बयानबाजी करनेवालों पर होगी कार्रवाई
अनुशासन को लेकर पार्टी सख्त
एक मुट्ठी अनाज, एक रुपया और एक वोट की अपील के साथ लोगों तक पहुंचेंगे कांग्रेसी
ऐसे होगा प्रत्याशियों का चयन
बार-बार हारनेवाले को प्रत्याशी नहीं बनाया जायेगा
समर्पित और निष्ठावान पदाधिकारियों को ही टिकट
हर विधानसभा सीट पर बाहर के तटस्थ पर्यवेक्षक आकलन करने पहुंचेंगे
वैसे लोग जो चुनाव के समय पार्टी छोड़ कर चले गये, दोबारा सिर्फ टिकट के लिए शामिल नहीं किये जायेंगे
ऐसे होगा मीडिया मैनेजमेंट
मीडिया टीम प्रभावी बनायी जायेगी
प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक मीडिया टीम बनेगी
प्रदेश की टीम जिले की मीडिया टीम की मॉनिटरिंग करेगी
सोशल मीडिया के लिए अलग टीम
सभी पदाधिकारी फेसबुक एकाउंट खोलेंगे
रिसर्च टीम भी बनेगी
सरना धर्म कोड को बनायेंगे एजेंडा
सुखदेव भगत ने बताया : चिंतन शिविर में विधानसभा की सीटें 120 करने पर सहमति बनी. स्थानीय नीति को शीघ्र लागू करने पर बात हुई. पार्टी सरना धर्म कोड़ लागू कराने को भी अपना एजेंडा बनायेगी.
राज्य भर में पदयात्रा
सुखदेव भगत ने कहा : पार्टी में अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मीडिया में बयानबाजी करनेवाले नेताओं पर कार्रवाई होगी. विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन से लेकर राज्य में पदयात्रा का कार्यक्रम तय किया जायेगा. जिला और प्रखंड स्तर पर एक मुट्ठी अनाज, एक रुपया और एक वोट की अपील के साथ हम लोगों तक पहुंचेंगे. उन्होंने प्रत्याशी चयन और मीडिया प्रबंधन को दुरुस्त करने के उपाय भी बताये. कांग्रेस की भावी रणनीति बतायी. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मन्नान मल्लिक, केएन त्रिपाठी, सुबोधकांत सहाय और फुरकान अंसारी भी मौजूद थे.