माओवादी नेता सुशील राय की दिल्ली में मौत
– एम्स में चल रहा था इलाज – लंबे समय से बीमार थे रांची : कपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य सुशील राय की दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 78 वर्षीय सुशील राय लंबे समय से बीमार थे. उनकी इच्छा अनुसार उनके शव को एम्स को ही सौंप दिया […]
– एम्स में चल रहा था इलाज
– लंबे समय से बीमार थे
रांची : कपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य सुशील राय की दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 78 वर्षीय सुशील राय लंबे समय से बीमार थे. उनकी इच्छा अनुसार उनके शव को एम्स को ही सौंप दिया गया है. सुशील राय को 21 मई 2005 को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिदनापुर से गिरफ्तार किया था.
इसके बाद उन्हें चाईबासा जेल में रखा गया था. बाद में उन्हें गिरिडीह जेल में ले जाया गया था. बीमार होने पर सुशील राय को जेल प्रशासन ने रिम्स में भरती कराया था. स्थिति खराब होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दिल्ली स्थित एम्स रेफर किया गया था. नवंबर 2012 में झारखंड हाइकोर्ट ने सुशील राय को जमानत दे दी थी.