रांची: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक और जिला पुलिस ने मिलकर मेन रोड, नागा बाबा खटाल, कचहरी रोड, डेली मार्केट, लालपुर और रातू रोड के किशोरी यादव चौक के समीप से बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
कचहरी रोड और नागा बाबा खटाल के समीप कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद सिन्हा ने रोड के किनारे लगे ठेले और छोटे मोटे होटल को स्वयं हटाया. वहीं समाहरणालय के समीप लगे फल बेचने वाले ठेले और घड़ा दुकान को हटाया गया. यह अभियान दिन में 12.30 बजे से तीन बजे तक चला.
अभियान में ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार समेत कई पुलिस बल के जवान शामिल थे. वहीं नो पार्किग में लगे कई चार पहिया वाहनों को उठा कर थाना लाया गया. इस दौरान 14 बिना परमिट और नो पार्किग में लगे ऑटो को जब्त किया गया.
दुकानदारों को दी चेतावनी
बुधवार की देर शाम में लालपुर चौक के आसपास अभियान चलाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने चौक के चारों ओर लगे ठेले, खोमचे, सब्जी वालों को हटाया. साथ ही दोबारा दुकान लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.