रांची : फेसबुक पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर युवक ने किया छात्रा से दुष्कर्म, गिरफ्तार
रांची : फेसबुक पर दोस्ती के बाद बहला-फुसला कर कांटा टोली रमजान कॉलोनी निवासी फैजान नामक युवक ने डोरंडा कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म किया. लोकलाज के भय से छात्रा ने आत्महत्या की भी कोशिश की है. इसकी जानकारी घर वालों को मिली, तो डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ इसके बाद युवक को […]
रांची : फेसबुक पर दोस्ती के बाद बहला-फुसला कर कांटा टोली रमजान कॉलोनी निवासी फैजान नामक युवक ने डोरंडा कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म किया. लोकलाज के भय से छात्रा ने आत्महत्या की भी कोशिश की है. इसकी जानकारी घर वालों को मिली, तो डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़
इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. डोरंडा पुलिस ने बताया कि छात्रा की फेसबुक पर फैजान से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दाेनों में जान-पहचान बढ़ने लगी.
एक दिन युवक ने छात्रा को डोरंडा बुलाया और होटल के कमरे में शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. बाद में छात्रा ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की़
घर वालों ने उसे गंभीर हालत में डोरंडा अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे बचा लिया़ इसके बाद छात्रा ने घर वालों को सारी बात बतायी. फिर उसके बयान पर डोरंडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़