मां-बेटे की सरकार को उखाड़ फेंका, अब प्रदेश की बारीःयशवंत
जामताड़ा: स्थानीय जनसमस्याओं के मुद्दे को लकर भाजपा के पूर्व निर्धारित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा के वरीय नेता यशवंत सिन्हा शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. एसडीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र से मां-बेटे की सरकार को उखाड़ फेंका, अब प्रदेश की बारी है. यहां बाप-बेटे की […]
जामताड़ा: स्थानीय जनसमस्याओं के मुद्दे को लकर भाजपा के पूर्व निर्धारित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा के वरीय नेता यशवंत सिन्हा शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे.
एसडीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र से मां-बेटे की सरकार को उखाड़ फेंका, अब प्रदेश की बारी है. यहां बाप-बेटे की सरकार को उखाड़ फेंकना है. प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस भी दोषी है. झारखंड सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं, इसलिए यह सरकार पैसा कमाने में लगी है.
बिजली विभाग भ्रष्ट
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार बिजली विभाग में है. यहां ट्रांसफारमर की राजनीति शुरू हो गयी है. छह माह सिर्फ यह तय करने में लग गये कि विभाग का प्रबंध निदेशक कौन होगा. ट्रांसफारमर पर जेएमएम लिखा जा रहा है. मुझ पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
जब प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है, तो सरकारी काम में बाधा कैसी. जनता को बिजली नहीं मिल रही है, मगर मंत्री का बयान आता है प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है. ऐसी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने की जरू रत है.