रांची : जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के पंतगाई गांव में ईसाई धर्म प्रचारक शनिचरवा उरांव (पिता स्व एतवा उरांव) को धर्मांतरण करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में शनिचरवा के सगे चाचा जय मंगल उरांव ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 12:34 AM
रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के पंतगाई गांव में ईसाई धर्म प्रचारक शनिचरवा उरांव (पिता स्व एतवा उरांव) को धर्मांतरण करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में शनिचरवा के सगे चाचा जय मंगल उरांव ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 दिसंबर को गांव में बिना अनुमति के शनिचरवा उरांव और पास्टर संजय पांडेय ग्रामीणों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
इसका ग्रामीणों ने विरोध किया और एकजुट होकर शनिचरवा को पकड़ लिया, जबकि संजय पांडेय मौके से फरार हो गया. संजय पांडेय कुसई कॉलोनी डोरंडा का रहनेवाला है. जेल भेजे जाने से पूर्व शनिचरवा और उसके साथियों के साथ ग्रामीणों की कांके थाना में तीखी नोकझोंक भी हुई़
23 दिसंबर को ग्राम प्रधान को दिया था प्रार्थना के लिए आवेदन : पंतगाई गांव में रह रहे ईसाई परिवारों के नीलू लिंडा, उषा लिंडा, मौसमी लिंडा, सिकीं लिंडा, अंजेला मिंज, नीतू कुमारी, ज्योति कुजूर, सोमारी देवी, शनिचरवा लिंडा और भूठकी देवी ने ग्राम प्रधान अमित लिंडा को 23 दिसंबर को एक आवेदन दिया था.
आवेदन में कहा गया था कि पिछले तीन वर्षों से गांव में ईसाई धर्म से जुड़े होने के कारण हमलोग प्रार्थना करते आ रहे हैं, लेकिन 18 नवंबर को गांव के कुछ लोगों द्वारा इसे जबरन बंद करा दिया गया. हमलोग फिर से पंतगाई में प्रार्थना कराना चाहते हैं. इसके लिए हमें अनुमति दी जाये. इसके बाद से गांव में मामला तूल पकड़ने लगा.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 28 दिसंबर को ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में इन लोगों को दूसरी जगह पर प्रार्थना करने को कहा गया. गांव में प्रार्थना करने की इजाजत नहीं दी गयी. लेकिन शनिचरवा और उसके लोग नहीं मान रहे थे. जब ये लोग प्रार्थना के लिए जुटे और उसकी आड़ में ग्रामीणों का धर्मांतरण करा रहे थे, तब ग्रामीणों ने एकजुट होकर इन लोगों को पकड़ कर थाने को सौंप दिया़

Next Article

Exit mobile version