मेयर चुनाव कल: चुनाव प्रचार थमा, प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी, सुबह सात बजे से डाले जायेंगे वोट
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद का चुनाव 23 जून को होगा. रांची नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डो में बनाये गये 901 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. 661 अति संवेदनशील व 185 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 55 सामान्य […]
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद का चुनाव 23 जून को होगा. रांची नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डो में बनाये गये 901 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.
661 अति संवेदनशील व 185 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 55 सामान्य बूथों पर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे. मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान परची का वितरण किया गया, ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके. मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ या अन्य मान्य पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ मतदान कर सकते हैं. उक्त बातें उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहीं. वे शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उपायुक्त ने बताया कि कुल 7,26,352 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 3,38,397 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,87,955 है. मतदान के लिए 901 इवीएम इस्तेमाल किये जायेंगे. इसके अलावा अतिरिक्त इवीएम भी सुरक्षित रखे गये हैं, ताकि किसी बूथ में तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल बदला जा सके.उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस अवसर पर रिटर्निग ऑफिसर रविशंकर वर्मा, डीपीआरओ पलटू महतो आदि भी उपस्थित थे. इधर, 21 जून की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. प्रत्याशी अब डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसके निदान का वादा भी कर रहे हैं. समर्थकों के साथ बैठकों का दौर भी जारी है. जो प्रत्याशी राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित हैं, उनकी ओर से पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार में जुटे हैं.
मेयर पद के प्रत्याशी
आशा लकड़ा, रमा खलखो, बरसा गाड़ी, लोकेश खलखो, नवीन लकड़ा, गगन कच्छप, गणोश लोहरा, दुर्गा मुंडा, माइकल एक्का, माधुरी लकड़ा, सुनील कुजूर, सुदामा खलखो, पुष्पा कच्छप.
आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव कार्य में 4,144 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. 901 पोलिंग पाटिर्यो को 22 जून को इवीएम के साथ-साथ अन्य मतदान सामाग्री सौंपी जायेगी, जिसके बाद पार्टियों को बूथ के लिए रवाना किया जायेगा. पीठासीन पदाधिकारी बूथ पर पहुंचने की सूचना अपने वरीय प्रभारी को देंगे. साथ ही 23 जून की सुबह साढ़े छह बजे मॉक पोल व पोल शुरू होने की सूचना देंगे. मॉक पोल के समय प्रत्याशी के एजेंट को भी उपस्थित रहने कहा गया है. पीठासीन पदाधिकारी मतदान के दिन हर दो घंटे पर मतदान की रिपोर्ट एसएमएस के माध्यम से कंट्रोल रूम भेजेंगे.
सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त
मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 29 जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया है. 90 गश्ती दल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में जिला बल व दूसरे जिलों से बुलाये गये पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
कंट्रोल रूम भी बना
मेयर चुनाव को लेकर कंपोजिट कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0651-6552014 है. सिटी कंट्रोल रूम में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें सीडीपीओ व सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. कंट्रोल रूम में सात सीडीपीओ व 32 सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रवीण प्रकाश (9431193237) व लाल सिंह कुरिल (993165195) इसके वरीय प्रभार में होंगे.