भाजपा नेता पर हमला
जमशेदपुर : परसुडीह भाजपा मंडल के महामंत्री तथा पूर्वी हलुदबनी पंचायत के उपमुखिया त्रिदिव चट्टोराज के सिर पर पिस्टल के बट से हमला करने का मामला सामने आया है. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी है. उन्हें टाटा मेन अस्पताल में भरती किया गया है. घटना रविवार की दोपहर करीब 11.30 बजे की है. घायल […]
जमशेदपुर : परसुडीह भाजपा मंडल के महामंत्री तथा पूर्वी हलुदबनी पंचायत के उपमुखिया त्रिदिव चट्टोराज के सिर पर पिस्टल के बट से हमला करने का मामला सामने आया है. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी है. उन्हें टाटा मेन अस्पताल में भरती किया गया है. घटना रविवार की दोपहर करीब 11.30 बजे की है. घायल त्रिदिव ने बताया कि वह अपने घर के पास कई लोगों के साथ मिल कर ट्रांसफॉर्मर बना रहे थे.
इसी बीच कुम्हार टोला कबीर मंदिर के पास के रहने वाले टिंकू गोप व उसके एक सहयोगी मुझ पर अपशब्द का प्रयोग करने लगे. मैंने उसे पकड़ने को कहा. इतने में टिंकू गोप ने कमर से पिस्टल निकाली और उसके बट से सिर पर मार दिया. दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन इस बीच मैं अपनी हीरो होंडा बाइक से लहूलुहान स्थिति में परसुडीह थाना पहुंचा. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. परसुडीह पुलिस ने टिंकू गोप के अड्डा पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.