रांची : लेवी के लिए कई हत्या करनेवाला एरिया कमांडर सहित तीन धराये

रांची : लेवी के लिए कई हत्या व विध्वंसक कार्य करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ उर्फ जैना तथा मंगरा उरांव और तौसिफ अनवर नामक तीन उग्रवादियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को कर्रा, लापुंग व इटकी के सीमावर्ती इलाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 1:37 AM
रांची : लेवी के लिए कई हत्या व विध्वंसक कार्य करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ उर्फ जैना तथा मंगरा उरांव और तौसिफ अनवर नामक तीन उग्रवादियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को कर्रा, लापुंग व इटकी के सीमावर्ती इलाका लतरातू जंगल से गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, सात गोली, एक देसी कट्टा, आठ मोबाइल फोन, चोरी की तीन बाइक, पीएलएफआई का लेटर पैड, लेवी की प्राप्ति रसीद, 13 कंबल, दो चटाई, एक जैकेट, दो चीटर और पिट्ठु बरामद किया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने समाहरणालय के बी-ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में दी. इस दौरान बेड़ो डीएसपी संजय कुमार व इंस्पेक्टर राजीव रंजन सहित कई थाना प्रभारी उपस्थित थे़
लेवी वसूलने के लिए जमा हुए थे उग्रवादी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इटकी, लापुंग व कर्रा के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएलएफआई के जोनल कमांडर अखिलेश गोप, कुंवर उरांव, पुनीत उरांव, गुरु, सूरज गोप, सूरज बेक अपने साथियों के साथ किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं.
उस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने लापुंग, इटकी और कर्रा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख कर लतरातू जंगल में छिपा पीएलएफआई का अखिलेश गोप अन्य साथियों के साथ भागने लगा.
इस क्रम में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर भागते हुए तीन उग्रवादियों को पकडा गया. अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. पकड़ाये तीनों उग्रवादियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें हत्या, लेवी और आगजनी शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे विकास का कार्य करनेवालों से लेवी वसूलने के लिए सभी यहां जमा हुए थ़े
कई मामलों में थी कुंवर उर्फ जैना की तलाश
ग्रामीण एसपी ने बताया कि जैना की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. कुंवर पर नगड़ी थाना में रेलवे पिस्का साइडिंग में काम करनेवाले बाबू खान की हत्या करने, लापुंग के ककरिया में सड़क निर्माण कंपनी का जेसीबी जलाने, लापुंग में पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी सुकरा उरांव की हत्या करने, कर्रा में आर्म्स एक्ट, इटकी थाना में सीएलए एक्ट और लेवी वसूलने सहित कई मामले दर्ज हैं.
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी बेड़ो संजय कुमार, राम नारायण सिंह, राम अवतार, राजीव रंजन, विकास कुमार, जयदीप टोप्पो सहित क्यूआरटी टीम शामिल थे़
उग्रवादियों ने ऑनलाइन खरीदा था मोबाइल : ग्रामीण एसपी ने बताया कि बरामद किये गये आठ मोबाइल में चार स्मार्ट मोबाइल रेडमी ए-6 हैं, जिसे उग्रवादियों ने ऑनलाइन मंगाया था. मोबाइल मंगाने के लिए उग्रवादियों ने अपना नाम व पता बदल दिया था. जब डिलिवरी ब्वॉय ने फोन किया, तो कैश ऑन डिलिवरी के जरिये इन मोबाइल को लिया गया़

Next Article

Exit mobile version