25 बंदियों ने अनशन किया
हजारीबाग : जेपी केंद्र्र्र्र्रीय कारा में बंद भाकपा माओवादी के 25 बंदियों ने अनशन किया. इसका नेतृत्व नारायण सान्याल, रवि शर्मा, मुख्तार अंसारी ने किया. रिम्स में भरती भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य सुशील राय उर्फ बरुण राय की मौत 17 जून को हो गयी थी. वह चाइबासा जेल में बंद था. इसका कूल्हा टूट […]
हजारीबाग : जेपी केंद्र्र्र्र्रीय कारा में बंद भाकपा माओवादी के 25 बंदियों ने अनशन किया. इसका नेतृत्व नारायण सान्याल, रवि शर्मा, मुख्तार अंसारी ने किया. रिम्स में भरती भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य सुशील राय उर्फ बरुण राय की मौत 17 जून को हो गयी थी. वह चाइबासा जेल में बंद था.
इसका कूल्हा टूट गया था. इलाज रिम्स में चल रहा था. इस क्रम में उसने दम तोड़ दिया. इसे लेकर जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद भाकपा माओवादी बंदियों ने शोकसभा बतौर अनशन किया. इनकी कोई मांग नहीं थी.