बंद अभिजीत पावर प्लांट को पूरा कराने की तैयारी

– कई कंपनियां चंदवा पहुंची – ऑनलाइन टेंडर से जुटायी जायेगी राशि – सात जुलाई जमा होंगे टेंडर बीड – परियोजना की लागत बढ़ कर हुई 6100 करोड़ रुपये चंदवा (लातेहार) : आर्थिक संकट से जूझ रहे बाना-चकला में 1740 मेगावाट के निर्माणाधीन कॉरपोरेट पावर लि (अभिजीत ग्रुप) के पावर प्लांट का काम पूरा कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 3:53 AM

– कई कंपनियां चंदवा पहुंची

– ऑनलाइन टेंडर से जुटायी जायेगी राशि

– सात जुलाई जमा होंगे टेंडर बीड

– परियोजना की लागत बढ़ कर हुई 6100 करोड़ रुपये

चंदवा (लातेहार) : आर्थिक संकट से जूझ रहे बाना-चकला में 1740 मेगावाट के निर्माणाधीन कॉरपोरेट पावर लि (अभिजीत ग्रुप) के पावर प्लांट का काम पूरा कराने के लिए ऑनलाइन टेंडर से राशि जुटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परियोजना लागत 4000 करोड़ रुपये से बढ़ कर अब 6100 करोड़ रुपये जा पहुंची है.

अभिजीत ग्रुप पर एसबीआइ समेत 14 बैंक का कर्ज है. आर्थिक संकट के कारण करीब दो वर्ष से कंपनी का कार्य पूरी तरह ठप है. कर्मचारियों का वेतन भुगतान लंबित है. सोमवार को भेल के एसके लाल, टीभीएनएल व टाटा पावर के वेस्टर्न व साउथ प्रोजेक्ट हेड केएस थिमैया व प्रतिनिधि चकला स्थित अभिजीत ग्रुप परिसर पहुंचे. साथ में एसबीआइ कैप्स के यशपाल सिंह व लमेर के अधिकारी मौजूद थे. 16 सदस्यीय टीम तीन दिन तक परिसर का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेगी. निर्माणाधीन पावर प्लांट को लेकर गत 30 मई 2014 को ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किया गया था.

श्रेय इंफ्रास्ट्रर, भेल, टीभीएनएल व डीएचएल व टाटा पावर द्वारा पांच-पांच लाख रुपये अदा कर टेंडर बीड खरीदा गया. सात जुलाई 2014 तक ऑनलाइन टेंडर पेपर जमा करने की तिथि तय की गयी है.

प्लांट चालू करने के लिए फंड जरूरी : एसबीआइ कैप्स के यशपाल सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि अभिजीत के निर्माणाधीन पावर प्लांट को फंड की जरूरत है. इसी के मद्देनजर ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किया गया है. पावर प्लांट का काम पूरा करने व इसे चालू करने के लिए यह कदम उठाया गया है. टेंडर बीड जमा करने के बाद ठोस निर्णय लिया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version