20 एकड़ में लगी थी अफीम की फसल, पुलिस ने नष्ट की

रांची/नामकुम : नामकुम पुलिस ने शुक्रवार को हहाप पंचायत के बेड़ाडीह में लगभग 20 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती हो रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. इधर, पुलिस के गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2019 1:41 AM
रांची/नामकुम : नामकुम पुलिस ने शुक्रवार को हहाप पंचायत के बेड़ाडीह में लगभग 20 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती हो रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
इधर, पुलिस के गांव में आने की खबर मिलते ही गांववाले फरार हो गये. पुलिस अंचल कार्यालय की मदद से खेती करने वालों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है. एएसपी अमित रेणु व थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने यहां अभियान चलाकर फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी पोस्ते की खेती होती रही है.
यहां ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर उनसे पोस्ते की खेती करवायी जाती है, जबकि पोस्ते की खेती करवाने से लेकर अफीम निकाले जाने तक व उसे बाजार तक ले जाने मेंं बाहर के लोगों की मुख्य भूमिका होती है.
पुलिस के अनुसार अभी कई अन्य जगहों में भी खेती की जानकारी प्राप्त हुई है, जहां एक-दो दिन में कार्रवाई कर पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया जायेगा.
दूसरी फसलों के बीच में हो रही थी पोस्ते की खेती
दूर से पोस्ते के खेत चिह्नित न हो सकें, इसके लिए बड़ी चालाकी से अन्य फसलों को खेत के किनारे लगाया गया था जबकि बीच में पोस्ते की खेती की जा रही थी. फरवरी के अंतिम सप्ताह तक यह फसल तैयार हो जाती.
इसके बाद इनमें चीरा लगाकर गोंद नुमा अफीम निकाला जाता. उसके पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी और पुलिस ने फसल नष्ट कर दिया़

Next Article

Exit mobile version