अधिकारी झारखंड को नहीं बदलने देना चाहते: शशांक शेखर
रांची: स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता विधानसभा के नये भवन के निर्माण में हो रही देरी और अड़चनों से नाराज हैं. श्री भोक्ता ने कहा : राज्य के कुछ पदाधिकारी नहीं चाहते हैं कि विधानसभा का नया भवन बने. 100 साल पहले झारखंड जैसा था, वैसे ही बनाये रखना चाहते हैं. अधिकारियों की लापरवाही और टाल-मटोल […]
रांची: स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता विधानसभा के नये भवन के निर्माण में हो रही देरी और अड़चनों से नाराज हैं. श्री भोक्ता ने कहा : राज्य के कुछ पदाधिकारी नहीं चाहते हैं कि विधानसभा का नया भवन बने. 100 साल पहले झारखंड जैसा था, वैसे ही बनाये रखना चाहते हैं. अधिकारियों की लापरवाही और टाल-मटोल रवैया के कारण ही विधानसभा नहीं बन रहा है.
श्री भोक्ता ने कहा कि पूरी व्यवस्था ही विधानसभा के नये भवन बनाने के खिलाफ है. कुछ माननीय भी अब राजनीति कर रहे हैं. विधायक नहीं चाहते कि विधानसभा का नया भवन बने, तो मैं क्यों परेशान रहूं. ऐसे भी विधानसभा बनवाना मेरा काम नहीं है. यह सरकार की जवाबदेही है. मैं नैतिक जिम्मेवारी के तहत सरकार का हाथ बंटा रहा था. स्पीकर ने कहा कि माननीय कूद पड़े हैं, तो हम भी उनके साथ हैं. रांची जैसा था, वैसा ही रखना चाहते हैं, तो मुङो क्या परेशानी होगी. श्री भोक्ता ने कहा कि अब रंगमंच में दूसरे लोग आ गये हैं. अगले स्पीकर विधानसभा का नया भवन बनायेंगे. मुङो कोई परेशानी नहीं है.
जुलाई के अंतिम सप्ताह से हो सकता है मॉनसून सत्र
विधानसभा का मॉनसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. स्पीकर शशांक शेखर ने मंगलवार को विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संभावना है कि जुलाई के अंत में मॉनसून सत्र बुलाया जाये. श्री भोक्ता ने कहा कि हालांकि सत्र बुलाने की जवाबदेही सरकार की है. उन्होंने कहा कि वह हर बार चाहते हैं विधानसभा का सत्र लंबा हो.