सारंडा अब कंट्रोल में : के विजय

रांची: भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि सारंडा अब कंट्रोल में है. सारंडा में पुलिस बल की छवि अच्छी हो रही है. यह पुलिस के नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने का नतीजा है. पुलिस बल अब जनसंपर्क अभियान को और तेज करेगी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:13 AM

रांची: भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि सारंडा अब कंट्रोल में है. सारंडा में पुलिस बल की छवि अच्छी हो रही है. यह पुलिस के नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने का नतीजा है.

पुलिस बल अब जनसंपर्क अभियान को और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मसले पर इंटरनल डिस्कस करने वे यहां पर आये हुए हैं. सीआरपीएफ, पुलिस व प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण मसलों पर खुल कर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि जिले खासकर नक्सल प्रभावित सारंडा व पोड़ाहाट के विकास के मुद्दे पर मुख्य सचिव से लगातार संपर्क में हैं. सारंडा जैसे क्षेत्रों में जो विकास के काम हो रहे है, वैसे काम अन्य जगहों पर भी होने चाहिए.

इधर, गुमला में बैठक कर उन्होंने सुरक्षा व विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. वहीं मेदिनीनगर में उन्होंने डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो अभियान चल रहा है, उसमें जो भी फोर्स लगे हैं, उनके वेलफेयर पर भी ध्यान दिया जाये. वहीं लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version