दलों को नहीं मिला स्थानीय नीति का प्रारूप

रांची: स्थानीय नीति के प्रारूप पर चर्चा करने को लेकर राज्य सरकार ने 26 जून को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इसमें स्थानीय नीति पर सरकार राजनीतिक दलों की राय लेगी. इसके बाद स्थानीय नीति का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजा जायेगा. स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए एक उच्चस्तरीय टीम का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:23 AM

रांची: स्थानीय नीति के प्रारूप पर चर्चा करने को लेकर राज्य सरकार ने 26 जून को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इसमें स्थानीय नीति पर सरकार राजनीतिक दलों की राय लेगी. इसके बाद स्थानीय नीति का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजा जायेगा.

स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया था. टीम के सदस्यों ने स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार कर लिया है. अब तक राजनीतिक दलों को प्रारूप की प्रति नहीं सौंपी गयी है. इसे लेकर नेता दुविधा में हैं. इनका कहना है कि जब तक प्रारूप की जानकारी नहीं मिलेगी तब तक अपनी बात कैसे रखेंगे?

भाजपा

प्रारूप जारी करे सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने सरकार से स्थानीय नीति के प्रारूप को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है. श्री मुंडा ने कहा कि यह काफी गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है. ऐसे में प्रारूप का अध्ययन करना जरूरी है.

झाविमो

पदाधिकारी व विधायक आज करेंगे मंथन

झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि स्थानीय नीति पर विचार विमर्श करने को लेकर 25 जून को पार्टी की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में विधायक और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. सरकार की ओर से अब तक पार्टी को स्थानीय नीति का प्रारूप नहीं सौंपा गया है.

जदयू

बैठक की भी सूचना नहीं मिली है

प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि स्थानीय नीति पर होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी गयी है. सरकार की ओर से तैयार किये प्रारूप भी नहीं सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version