2017 तक पूरे झारखंड को शुद्ध पानी
जमशेदपुर: राज्य के पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सूबे में वर्ष 2017 तक पाइप लाइन से शुद्ध पेयजलापूर्ति होने लगेगी. सूबे के साढ़े तीन करोड़ आबादी को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने में समय लगेगा. मंत्री श्री पटेल बुधवार को बड़ाबांकी में लघु ग्रामीण जलापूर्ति के उद्घाटन […]
जमशेदपुर: राज्य के पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सूबे में वर्ष 2017 तक पाइप लाइन से शुद्ध पेयजलापूर्ति होने लगेगी. सूबे के साढ़े तीन करोड़ आबादी को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने में समय लगेगा.
मंत्री श्री पटेल बुधवार को बड़ाबांकी में लघु ग्रामीण जलापूर्ति के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. 7 फीसदी आबादी को शुद्ध जल . श्री पटेल ने कहा कि पहले तीन फीसदी आबादी को शुद्ध जल मिलता था. अब सात फीसदी आबादी को शुद्ध जल मिल रहा है. हेमंत सरकार ने केंद्र से 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त फंड का आवंटन दिलाया है. जलापूर्ति योजना का उद्घाटन के बाद रोजाना दिन में दो बार बड़ाबांकी में45 घरों में पाइप लाइन सिस्टम से जलापूर्ति शुरू हुई.
बड़ाबांकी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
मंत्री ने 11 लाख की लागत से बड़ाबांकी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल तोड़ कर किया. वहीं जमशेदपुर के 10 और आदित्यपुर के 04 समेत कोल्हान भर के 50 योजनाओं का ऑनलाइन का उद्घाटन किया.
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन
बड़ाबांकी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, टुपुडांग गदड़ा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, जसकनडीह लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, गोलपहाड़ी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मनपीठा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, शंकरपुर लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नामो टोला लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, महिटाबांधी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बहरागोड़ा पुनर्गठित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, जगन्नाथपुर लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, गोबरघुसी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नूतनडीह लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, शंकरदा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नारदा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना
बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना जल्द शुरू
श्री पटेल ने कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना जल्द शुरू होगी. जलापूर्ति के लिए दस वर्षो का संचालन, मेंनटनेंस की शर्त पर विश्व बैंक से अनुमोदन के बाद टेंडर दिया गया है. इस योजना में विश्व बैंक, केंद्र सरकार और राज्य सरकार का फंड लगेगा. मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बागबेड़ा, छोटागोविंदपुर व आस-पास की क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू करने के लिए कदम उठाया गया है.