26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटीडीसी ने दिखायी सख्ती, सिटी बसों का संचालन शुरू

रांची: जेटीडीसी की सख्ती के बाद राजधानी की सड़कों पर सिटी बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया. पर्यटन सचिव ने जेटीडीसी को लोक हित में बसों के संचालन की अनुमति दी. जेटीडीसी एमडी ने सर्विस प्रोवाइडर अश्क सिक्युरिटिज को बसों का संचालन तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सिटी बसें सुबह […]

रांची: जेटीडीसी की सख्ती के बाद राजधानी की सड़कों पर सिटी बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया. पर्यटन सचिव ने जेटीडीसी को लोक हित में बसों के संचालन की अनुमति दी.

जेटीडीसी एमडी ने सर्विस प्रोवाइडर अश्क सिक्युरिटिज को बसों का संचालन तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सिटी बसें सुबह 8.30 बजे से सड़क पर चलनी शुरू हो गयीं. इससे लोगों को राहत मिली है. सबसे बड़ी राहत विद्यार्थियों को मिली, जो दूर-दराज से सिटी बसों से यात्र करते हैं. सुबह 10.30 बजे तक सड़क पर सभी 40 बसों को संचालन शुरू हो गया था.

बसों के इंश्योरेंस की मिली अनुमति
जेटीडीसी के आग्रह पर नगर विकास सचिव एके सिंह बसों के इंश्योरेंस कराने पर सहमत हो गये हैं. जेटीडीसी के मुताबिक एक बस के इंश्योरेंस पर करीब 28,500 रुपये खर्च का अनुमान है. अनुमति मिलने के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बसों का इंश्योरेंस कराना शुरू कर दिया जायेगा.

बसों की होगी डेंटिंग पेंटिंग
सिटी बसों की डेंटिंग पेंटिंग भी की जायेगी. बसों के टायर एवं बैट्री भी बदले जायेंगे. डेंटिंग एवं सामान बदलने के लिए जुलाई में टेंडर निकाला जायेगा. सूत्रों की मानें तो बसों की पेंटिंग चार साल से नहीं हुई है, इससे बसें पुरानी दिखने लगी हैं. बोर्ड की बैठक अगले महीने होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे.

सर्विस प्रोवाइडर को दिये गये सख्त निर्देश के बाद शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू हुआ. बसों के इंश्योरेंस के लिए अनुमति मिल गयी है. टायर एवं पेंटिंग के लिए शीघ्र टेंडर निकाला जायेगा.

सुनील कुमार, एमडी, जेटीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels