रांची: गत 22 जुलाई को पुलिस की गाड़ी से धक्का लग जाने से जख्मी पुजारी लालमोहन मिश्र की मौत 26 जुलाई की देर रात इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना के बाद शुक्रवार को पुजारी के परिजनों और मुहल्ले के लोगों ने रातू रोड स्थित मंत्री राजेंद्र सिंह के आवास के समक्ष जम कर हंगामा किया और सड़क करीब एक घंटे तक जाम कर दी.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी व पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे और लोगों को हटाने की कोशिश की. उनके नहीं हटने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. बाद में दिन के करीब 11 बजे सड़क जाम हटाया जा सका. सभी लोग मंत्री राजेंद्र सिंह से सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर गये थे. उनके नहीं मिलने के बाद लोग सड़क पर उतर आये थे. सड़क जाम में पुजारी की पत्नी सीता देवी, दो पुत्री व दो जुड़वा पुत्र भी शामिल थे. पुजारी इंद्रपुरी रोड नंबर-छह के रहनेवाले थे. घटना के बाद परिवार में मातम है.
दुर्घटना में घायल हुए थे
गौरतलब है कि गत 22 जून को पुजारी लाल मोहन मिश्र लालपुर से पूजा कराने के बाद वापस इंद्रपुरी लौट रहे थे. दिन के करीब 10.30 बजे जब वह रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे थे. उसी वक्त एक पुलिस वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में उनकी कमर व दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गये थे. उन्हें पहले रिम्स में फिर रिंची अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में स्थिति बिगड़ने पर उन्हें गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गयी थी.