सेवानिवृत्त शिक्षक से एक लाख की लूट

बेंगाबाद : दिनदहाड़े अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक सोमर दास से एक लाख रुपये लूट लिये. श्री दास शनिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बेंगाबाद शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर मोबाइल रिचार्ज करा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उनसे रुपये भरा बैग झपट लिया और ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 6:21 AM

बेंगाबाद : दिनदहाड़े अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक सोमर दास से एक लाख रुपये लूट लिये. श्री दास शनिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बेंगाबाद शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर मोबाइल रिचार्ज करा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उनसे रुपये भरा बैग झपट लिया और ले उड़े.

बीच चौक पर घटी इसी घटना के बाद भाग रहे दोनों अपराधी का लोग पीछा करने लगे. इस दौरान आगे रास्ता अवरुद्ध करने के लिए फोन कर दूसरे ग्रामीणों को सूचना दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया. इसके बाद अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया. ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने के बाद पहले जम कर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल अपराधियों को इलाज के लिए बेंगाबाद के प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया गया है.

बताया जाता है कि साप्ताहिक हाट रहने के कारण शनिवार को बेंगाबाद में काफी चहल-पहल थी. लूट की घटना के बाद अपराधी बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग होते हुए करमजोरा मोड़ के साठीबाद गांव के पास पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया. बाद में पुलिस भी पीछा करते हुए वहां पहुंची और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. मोटरसाइकिल में ओड़िशा का नंबर अंकित है और अपराधी भी उड़िया बोल रहे थे. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि लूटी गयी राशि बरामद कर ली गयी है.

अपराधियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. इधर, अस्पताल में भरती अपराधियों के होश में आने पर उन्होंने अपना नाम चानटे और राकेश बताया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं और ओड़िशा के जजपुर गांव के रहने वाले हैं.

बॉक्स-

नतिनी की शादी के लिए निकाली थी राशि

सेवानिवृत्त शिक्षक सोमर दास ने अपनी नतिनी की शादी के लिए बैंक से 90 हजार रुपये की निकासी की थी, जबकि दस हजार रुपये पूर्व से बैग में उनके पास थे. वह महुआर पंचायत की मुखिया सीमा देवी के ससुर बताये जाते हैं. अपराधियों को पकड़ने में तीरथ शर्मा, नुनूलाल किस्कू उर्फ टाइगर, सुमन कुजूर, महेंद्र त्रिवेदी, रामरतन राम, रामप्रसाद यादव, रविलाल हांसदा, भुनेश्वर मंडल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version