शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का मुख्य सचिव ने लिया जायजा, कहा ट्रैफिक नहीं सुधार पाया, तो छोड़ दूंगा पद
रांची: राजधानी को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कमर कस ली है. शनिवार की सुबह परिसदन में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिना फ्लाइ ओवर या मोनो रेल चालू किये ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. यदि ऐसा नहीं कर पाये, तो इस […]
रांची: राजधानी को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कमर कस ली है. शनिवार की सुबह परिसदन में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिना फ्लाइ ओवर या मोनो रेल चालू किये ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. यदि ऐसा नहीं कर पाये, तो इस पद पर बने रहने का उनको अधिकार नहीं है. ट्रैफिक सिस्टम नहीं सुधरा तो अगले 10 वर्षो में शहर की सड़कों पर चलने लायक भी स्थिति नहीं रहेगी. वर्तमान स्थिति ऐसी है कि ट्रैफिक में सुधार के लिए रांची में फ्लाइ ओवर या मोनो रेल बनाने की बात सुन कर लोग हंसते हैं.
शनिवार को दिन के 12 बजे मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन द्वारा बनायी गयी योजना को आंकने निकले. मुख्य सचिव के साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह भी थे. श्री चक्रवर्ती का काफिला सबसे पहले रातू रोड स्थित किशोरी यादव चौक पहुंचा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि किशोरी यादव चौक से कचहरी की ओर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कर बीच में डिवाइडर बनाया जाना चाहिए. उन्होंने मेकी रोड को वन-वे करने का सुझाव भी दिया.
इसके बाद मुख्य सचिव ने जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली का जायजा लिया. ट्रैफिक एसपी ने पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को अपनी योजना बतायी. इसके बाद मुख्य सचिव कांटाटोली चौक पहुंचे. यहां ट्रैफिक एसपी की सुधार योजना पर सहमति जतायी.
योजना पर सहमति
मुख्य सचिव ने संवाददाताओं को बताया कि शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए वर्तमान व्यवस्था और सड़कों पर ही ट्रैफिक एसपी ने बढ़िया योजना बनायी है. उनकी योजनाओं पर पथ निर्माण विभाग भी सहमत है. कार्यो की सूची बन गयी है.
मॉनीटरिंग कमेटी का गठन
ट्रैफिक एसपी की योजना को धरातल पर उतारने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के संयोजक ट्रैफिक एसपी होंगे. इसकी अध्यक्षता करने का अनुरोध रांची की मेयर से किया जायेगा. कमेटी के सदस्य मुख्य सचिव, पथ निर्माण सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची के उपायुक्त, सिटी एसपी और रांची नगर निगम के सीइओ होंगे. कमेटी में मीडिया के लोगों को भी शामिल किया जायेगा.
20 जुलाई तक शुरू हो जायेंगे ये काम
मेन रोड में छह फीट की सड़क को रिक्शा-ठेला लेन बनाया जायेगा
लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक सड़क का चौड़ीकरण, सब्जी मार्केट साधु मैदान में शिफ्ट किया जायेगा
कांटाटोली से जुमार पुल तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा
किशोरी यादव चौक से नागाबाबा खटाल होते हुए जाकिर हुसैन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण किया जायेगा
जाकिर हुसैन पार्क के पास ट्रैफिक पोस्ट चालू होगा
मेन रोड और अपर बाजार के आंतरिक रोड, मेकी रोड, पुस्तक पथ, श्रद्धानंद रोड, महावीर चौक से किशोरी यादव चौक जाने वाली सड़क आदि को चौड़ा करते हुए स्थायी रूप से वन-वे की व्यवस्था लागू की जायेगी
पिस्का मोड़ पर बने पुराने टीओपी को हटा कर गोलचक्कर बनाया जायेगा
मेन रोड में फुटपाथ का निर्माण होगा
विभिन्न सड़कों पर जेब्रा कॉसिंग, पीली-सफेद लाइन बना कर साइन बोर्ड लगाया जायेगा
रातू रोड, कांटाटोली, लालपुर, सुजाता चौक, जेल चौक, रेडियम चौक, बिरसा चौक, हॉटलिप्स चौक, रणधीर वर्मा चौक और करमटोली समेत सभी प्रमुख सड़कों पर बायां लेन का निर्माण किया जायेगा
रांची नगर निगम से सफाई का काम रात को ही करने के लिए कहा जायेगा
पंडरा ओपी से रातू रोड चौराहे तक सड़क पर अनावश्यक कट बंद किये जायेंगे
टेंपो के लिए जगह-जगह पड़ाव की व्यवस्था की जायेगी
बिरसा चौक पर एचइसी का गेट हटा कर अलग लेन बनायी जायेगी.