जमशेदपुर : ग्लेज इंडिया का कार्यालय सील इडी समेत छह की गिरफ्तारी
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यशोदानगर स्थित कार्यालय शनिवार को सिटी एसपी प्रभात कुमार के आदेश पर सील कर दिया गया. सिटी एसपी के आदेश पर गोविंदपुर पुलिस यह कार्रवाई की. शनिवार को दो युवक ग्लेज इंडिया द्वारा ठगी की शिकायत लेकर सिटी एसपी के पास आये थे. उनमें एक […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यशोदानगर स्थित कार्यालय शनिवार को सिटी एसपी प्रभात कुमार के आदेश पर सील कर दिया गया. सिटी एसपी के आदेश पर गोविंदपुर पुलिस यह कार्रवाई की. शनिवार को दो युवक ग्लेज इंडिया द्वारा ठगी की शिकायत लेकर सिटी एसपी के पास आये थे. उनमें एक दिव्यांग था.
सिटी एसपी गोविंदपुर पुलिस काे तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. बिहार के बक्सर, खरबनिया के निवासी चंदन कुमार और मनु कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ठगी के आरोप में कार्यालय सील करने के बाद छह कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें कंपनी का इडी रांची निवासी अजय कुमार, बिहार अभयपुर का रहने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार सिंह, देवघर मधुपुर का रहने वाला महादेव कुमार आदि शामिल हैं.