बंदूक नहीं,विकास कर निबटेंगे नक्सलियों से: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने खारिज किया केंद्रीय गृह मंत्री का बयान, कहा दुमका/रांची : नक्सलियों के साथ कड़ाई से निबटने और बातचीत की संभावना से इनकार करने के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खारिज किया है. दुमका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा : नक्सलियों से गोली […]
मुख्यमंत्री ने खारिज किया केंद्रीय गृह मंत्री का बयान, कहा
दुमका/रांची : नक्सलियों के साथ कड़ाई से निबटने और बातचीत की संभावना से इनकार करने के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खारिज किया है. दुमका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा : नक्सलियों से गोली के बजाय विकास व शांति से निबटा जायेगा. समस्या का समाधान गोली-बंदूक से नहीं, बल्कि विकास के माध्यम से निकाला जायेगा. बंदूक की मदद से इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता.
केंद्र सहयोग करे : मुख्यमंत्री ने कहा : युवाओं में रोजगार, आर्थिक व शैक्षणिक विकास की कमी के कारण निराशा है. हताशा में युवा नक्सलवाद की ओर जाते हैं. भटके हुए युवकों को मुख्य धारा में लाया जायेगा. विकास के कार्यक्रम तेजी से चलाने में केंद्र सहयोग करे. नक्सलियों की गोली का जवाब सरकार विकास से देगी.
बिहार ने भी किया था विरोध
बिहार सरकार ने भी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का विरोध किया था. सीएम जीतन राम मांझी ने कहा था कि विकास से नक्सलवाद खत्म करेंगे.