चंद्रवंशी ने राजद छोड़ा
मेदिनीनगर : पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी राजद से इस्तीफा दे दिया. श्री चंद्रवंशी के साथ विश्रमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राजद प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक करने के बाद राजद से नाता तोड़ लिया है. मंगलवार को होटल स्वागत में प्रेस क्रांफ्रेस में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ होने के बाद भी […]
मेदिनीनगर : पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी राजद से इस्तीफा दे दिया. श्री चंद्रवंशी के साथ विश्रमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राजद प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक करने के बाद राजद से नाता तोड़ लिया है. मंगलवार को होटल स्वागत में प्रेस क्रांफ्रेस में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ होने के बाद भी मान-सम्मान नहीं मिल रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह व मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड में राजद को समेट कर रख दिया. समर्पित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को कोई तरजीह नहीं मिल रही है. कुछ खास व चंद चाटूकारों की पार्टी बन गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी सिर्फ चापलूसों से घिरे हुए है. उन्होंने कहा कि पार्टी की अन्नपूर्णा देवी मंत्री बनने के बाद विश्रमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कभी ध्यान नहीं दिया. कार्यकर्ता राजद में अपने आप को अपमानित समझ रहे थे. इसलिए राजद से संबंध में तोड़ लिया गया.
पूर्व मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि निर्दलीय के रूप में वह विधानसभा क्षेत्र में काम करेंगे. आने वाले चुनाव में जनता को जो निर्णय होगा, वह मान्य होगा. मौके पर रामचंद्र यादव, कृष्णा गुप्ता, इदिरीश हवारी, नंददेव यादव, दिनेश कश्यप, ताज मोहम्मद अंसारी, आनंद कुमार बाबू सहित कई लोग मौजूद थे.