लोहरदगा के डेविड की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
रांची : कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड होचर स्थित पुल के पास लोहरदगा के कुड़ू निवासी डेविड लकड़ा की हत्या के अारोपी पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बेड़ो के तेतरी टोली का रहनेवाला है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, एक कार, मृतक का हस्ताक्षर किया हुआ चेक, […]
रांची : कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड होचर स्थित पुल के पास लोहरदगा के कुड़ू निवासी डेविड लकड़ा की हत्या के अारोपी पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बेड़ो के तेतरी टोली का रहनेवाला है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, एक कार, मृतक का हस्ताक्षर किया हुआ चेक, मृतक का आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.
यह जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी. मौके पर मुख्यालय डीएसपी-1 (एएसपी) अमित रेणु व कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौजूद थे़
पूछताछ में पवन ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि डेविड और मैं दो वर्ष पूर्व से शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे. डेविड के पैसे भी शेयर मार्केट में मैं ही लगाता था. कुछ दिनों पहले डेविड अपना बिजनेस अलग करने की बात करते हुए निवेश किये गये रुपयों की मांग करने लगा.
निवेश किया गया रुपये लाखों में था. डेविड द्वारा रोज-रोज तकादा किये जाने से मैं परेशान हो गया और डेविड की हत्या की योजना बनायी. 13 फरवरी को मैंने डेविड को अपने घर बेड़ो बुलाया तथा उससे कई ब्लैंक चेक पर साइन करा लिया़
इसके बाद अपनी कार पर बैठा कर बेड़ो से रांची के लिए चला. रास्ते में मिठाई में नशा का टेबलेट डालकर उसे खिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे लेकर रिंग रोड के पास आया. पेशाब करने के बहाने उसे गाड़ी से नीचे उतारा तथा धक्का मार के पुल के नीचे गिरा दिया. फिर नीचे जाकर पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. दो दिन के बाद 16 फरवरी को कांके पुलिस ने वहां से शव बरामद किया.
डेविड के साथ काम करता था आरोपी, पुलिस की थी नजर
ग्रामीण एसपी ने बताया कि 16 फरवरी को रिंग रोड में होचर पुल के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था़ काफी प्रयास के बाद शव की पहचान लोहरदगा निवासी डेविड लकड़ा के रूप में हुई. इसके बाद हत्या का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पूछताछ के दौरान डेविड के परिजनों ने पुलिस को कुछ बताया था, पुलिस उस पर काम कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पवन के साथ डेविड काम करता था. पुलिस पवन पर नजर रखने लगी. इसी क्रम में पुलिस को कुछ ऐसी जानकारी मिली, जिससे यह पता चला कि पवन ने हत्या की है. उसके बाद पुलिस ने पवन को पकड़ा और कड़ी पूछताछ के मामले का खुलासा हो गया.