सरयू राय तैयार करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक सरयू राय को दी गयी है. श्री राय के नेतृत्व में घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी भी बनायी है. कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 8:07 AM

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक सरयू राय को दी गयी है. श्री राय के नेतृत्व में घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा.

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी भी बनायी है. कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और पूर्व विधायक सरयू राय को शामिल किया गया है.

यह कमेटी दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करायेगी. पार्टी में शामिल होने के पहले स्क्रीनिंग कमेटी से रजामंदी लेना अनिवार्य होगा. इधर, भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति तेज कर दी है और आंदोलन की रणनीति भी बनायी है. इसके तहत 10 जुलाई को सारे आला नेता राजभवन जाकर राज्यपाल को सरकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेंगे. आरोप पत्र बनाने की जिम्मेवारी भी सरयू राय को ही दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version