खूंटी से एक लाख का इनामी उग्रवादी बिजू मुंडा गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी पीएलएफआइ उग्रवादी बिजू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. वह पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप का दाहिना हाथ माना जाता है. पुलिस ने बिजू के साथ उसका एक सहयोगी चुरता मुंडा को भी गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 2:10 AM
खूंटी : खूंटी पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी पीएलएफआइ उग्रवादी बिजू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. वह पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप का दाहिना हाथ माना जाता है.
पुलिस ने बिजू के साथ उसका एक सहयोगी चुरता मुंडा को भी गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, आठ एमएम की तीन गोलियां, पीएलएफआइ का पर्चा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये है़ं
एसपी आलोक ने शुक्रवार को बताया कि उग्रवादी बिजू मुंडा के खिलाफ कर्रा, खूंटी और लापुंग थाना में छह से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें कर्रा थाना में चार, खूंटी में एक और लापुंग थाना में एक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिजू और उसके सहयोगी चुरता मुंडा को कर्रा पुलिस ने सांगोर जंगल से गिरफ्तार किया है.
उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चलाये गये अभियान में कर्रा थाना प्रभारी पप्पू शर्मा, जरियागढ़ थाना प्रभारी अवधेश कुमार शर्मा, घुनसुली पिकेट प्रभारी लक्ष्मण चौधरी और सशस्त्र बल शामिल थे. एसपी ने बताया कि बिजू मुंडा पर घोषित इनाम की राशि अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों के बीच वितरित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version