झारखंड में नौकरियों की होगी बौछार

आदित्यपुर: झारखंड के लिए अच्छी खबर है कि कई लोगों ने यहां पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव सरकार को दिया है, जिसकी पहल भी शुरू कर दी गयी है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले दिनों में यहां नौकरियों की बौछार होने की संभावना है. आयडा में झारखंड सरकार के उद्योग निदेशक दीपांकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 9:58 AM

आदित्यपुर: झारखंड के लिए अच्छी खबर है कि कई लोगों ने यहां पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव सरकार को दिया है, जिसकी पहल भी शुरू कर दी गयी है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले दिनों में यहां नौकरियों की बौछार होने की संभावना है.

आयडा में झारखंड सरकार के उद्योग निदेशक दीपांकर पांडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों कई कंपनियों ने सरकार के पास झारखंड में पूंजी निवेश की पहल की है.

कार बनाने वाली कंपनी मारूति उद्योग व कपड़ा उद्योग से जुड़ी कई कंपनियां यहां निवेश करने को इच्छुक हैं. इसी कड़ी में बरही में 68 एकड़ जमीन देखी गयी है. जहां मारूति उद्योग द्वारा मारूति स्टॉक यार्ड का निर्माण किया जायेगा. इसके बन जाने से पूवरेत्तर राज्यों को मारूति से जुड़ी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. अभी लोगों को दिल्ली व गुड़गांव पर आश्रित रहना पड़ रहा है. इसके लिए मारूति उद्योग के डिपुटी जीएम उद्योग निदेशक से मिलकर गये हैं. इसके निर्माण हो जाने से करीब वहां 2000 लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी.

वस्त्र बनाने वाली कंपनियां देंगी 20 हजार नौकरियां
वस्त्र उद्योग से जुड़ी कंपनी एप्रेल इंडस्ट्रीज व शाही ग्रुप आदि ने भी झारखंड में निवेश करने का प्रस्ताव पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में दिया है. उद्योग निदेशक दीपांकर पांडा ने बताया कि अधिकांश कपड़ा बनाने वाली कंपनी गुड़गांव आदि जगहों पर है. वर्तमान समय में गुड़गांव में कामगारों की मजदूरी में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. साथ ही बिजली व पानी की भी दिक्कत हो रही है. जिसे देखते हुए झारखंड में निवेश करने की योजना है.यदि कपड़ा उद्योग यहां लगता है, तो कम से कम 20000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी.

Next Article

Exit mobile version