झारखंड : डर से खूंटी में छह दिन से बंद हैं स्कूल
पीएलएफआइ का आतंक सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के 35 हजार से ज्यादा बच्चे प्रभावित रांची: उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया की धमकी के बाद खूंटी में सभी स्कूल पिछले छह दिन से बंद हैं. सबसे अधिक प्रभाव सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय पर है. शिक्षक भी डर से स्कूल नहीं पहुंच […]
पीएलएफआइ का आतंक
सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के 35 हजार से ज्यादा बच्चे प्रभावित
रांची: उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया की धमकी के बाद खूंटी में सभी स्कूल पिछले छह दिन से बंद हैं. सबसे अधिक प्रभाव सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय पर है. शिक्षक भी डर से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. बच्चों को मध्याह्न् भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. बताया जाता है कि 25 जून को जीदन गुड़िया ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया था. उसका कहना था कि स्कूलों में पुलिस कैंप लगाये जाते हैं.
वहां फोर्स ठहरायी जाती है. जब तक स्कूलों से फोर्स नहीं हटा ली जाती, स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर जीदन ने बताया कि स्कूल बंद रखने का फरमान वापस ले लिया गया है. सिर्फ वैसे ही स्कूल बंद रहेंगे, जहां फोर्स है.
क्या है कारण
बताया जाता है कि पीएलएफआइ के उग्रवादियों को सबसे अधिक खतरा पारा मिलिट्री और सीआरपीएफ फोर्स है. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के करीब 1500 जवान खूंटी में तैनात हैं. अधिकतर जवान स्कूल भवन में रहते हैं. खूंटी से जवानों को हटाने के लिए ही उग्रवादियों ने स्कूलों को बंद रखने का फरमान जारी किया, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
कहां कितने सरकारी स्कूल हैं
कर्रा 201
रनिया 126
तोरपा 167
खूंटी 150
मुरहू 183