शिक्षक नियुक्ति: प्राथमिक विद्यालयों में भरा जाना है पद एक पद के लिए 13 आवेदन

रांची: राज्य में कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. राज्य भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 12,621 पद के लिए कुल 1,68,221 आवेदन जमा किये गये हैं. एक पद के लिए औसतन 13 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. राज्य में शिक्षकों के सबसे अधिक पद चाईबासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 8:54 AM

रांची: राज्य में कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. राज्य भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 12,621 पद के लिए कुल 1,68,221 आवेदन जमा किये गये हैं. एक पद के लिए औसतन 13 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. राज्य में शिक्षकों के सबसे अधिक पद चाईबासा में हैं.

चाईबासा में शिक्षकों के 1289 पद हैं, जबकि लोहरदगा में सबसे कम 127 पद हैं. कुल रिक्त पद में से 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है. आरक्षित पद के अनुरूप पारा शिक्षकों के सफल नहीं होने की स्थिति में रिक्त पदों को सामान्य अभ्यर्थी से भरा जायेगा. संताल प्रमंडल के जिलों में सीट की तुलना में आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है.

कोल्हान प्रमंडल के जिलों में सीट की तुलना में अपेक्षाकृत कम आवेदन जमा किये गये हैं. चाईबासा में सीट की तुलना में आवेदन जमा करनेवालों की संख्या सबसे कम है. यहां एक सीट के लिए औसतन दो विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. रामगढ़ में एक पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. रांची में एक सीट के लिए औसतन 11 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

लोहरदगा-गुमला में लिस्ट तैयार

शिक्षक नियुक्ति के लिए रांची के बाद गुमला व लोहरदगा में भी सूची तैयार कर ली गयी है. आपत्ति के लिए विद्यार्थियों के नाम जल्द ही संबंधित जिले की वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को हर हाल में 15 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.

4200 होगा ग्रेड पे : नियुक्त शिक्षकों के वेतनमान 9300-34800 एवं ग्रेड पे 4200 रुपये होंगे. उच्च योग्यताधारी होने के आधार पर शिक्षक की नियुक्ति किसी उच्चतर वेतनमान में नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version