नक्सलवाद को तीन माह में खत्म करने का प्लान तैयार

रांची: पुलिस ने तीन माह में नक्सलियों व उग्रवादियों के सफाये के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. पिछले दिनों गृह मंत्रलय के अधिकारियों के सामने भी एक्शन प्लान रखा गया था. प्लान के तहत इस साल बरसात में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 8:58 AM

रांची: पुलिस ने तीन माह में नक्सलियों व उग्रवादियों के सफाये के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं.

पिछले दिनों गृह मंत्रलय के अधिकारियों के सामने भी एक्शन प्लान रखा गया था. प्लान के तहत इस साल बरसात में भी नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाये जायेंगे. पुलिस की एक टुकड़ी किसी स्थान से तभी हटेगी, जब तब कि दूसरी टुकड़ी वहां पहुंच कर कार्रवाई शुरू नहीं कर देती.

योजना के तहत पुलिस अधीक्षकों को अगले तीन माह में छोटे नक्सली और उग्रवादी दस्तों को खत्म करने का टारगेट दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, अरविंद, अनल, संदीप, कुंदन पाहन और प्रसाद जी जैसे बड़े नक्सली कमांडरों को पकड़ने या मार गिराने के लिए छह माह की समय सीमा तय की गयी है. इसके लिए अलग से योजना तैयार की गयी है. इसकी मॉनीटरिंग डीजीपी राजीव कुमार खुद करेंगे. बोकारो के झुमरा पहाड़ और लातेहार में माओवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है.

पीएलएफआइ के खिलाफ भी घेराबंदी तेज
गुमला-खूंटी से निकल कर दूसरे जिलों में वर्चस्व स्थापित कर रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ भी बरसात में अभियान तेज करने की योजना बनायी गयी है. उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी गयी है. खूंटी, गुमला, सिमडेगा व चाईबासा के एसपी को अलग-अलग टास्क दिया गया है. इसके तहत अगले छह माह तक इस संगठन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलेगा. अभियान की समीक्षा हर सप्ताह डीजीपी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version