..तो लुंगी भी देगी झारखंड सरकार

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग ने सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत लुंगी का भी विकल्प रखा है. विभाग ने राज्य के कुल 3538860 बीपीएल व अंत्योदय परिवार को वर्ष में दो बार एक धोती व एक साड़ी देने की योजना बनायी है. ये कपड़े 10-10 रुपये की अनुदानित दर पर गरीबों को दिये जायेंगे. अब इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 9:01 AM

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग ने सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत लुंगी का भी विकल्प रखा है. विभाग ने राज्य के कुल 3538860 बीपीएल व अंत्योदय परिवार को वर्ष में दो बार एक धोती व एक साड़ी देने की योजना बनायी है.

ये कपड़े 10-10 रुपये की अनुदानित दर पर गरीबों को दिये जायेंगे. अब इसमें लुंगी का भी विकल्प रखा गया है. इसकी अनुदानित दर भी 10 रुपये होगी. धोती के बजाय लुंगी पहननेवालों के लिए संकल्प तो जारी हुआ है, पर कितनी लुंगी खरीदी जायेगी, अभी यही स्पष्ट नहीं है.

इधर विभागीय अधिकारी धोती-लुंगी के चक्कर में फंसे हैं. लुंगी की गुणवत्ता व कीमत तय करने के लिए एक क्रय समिति गठित होगी. खरीद खुली निविदा से होगी. स्वस्थ प्रतियोगिता सुनिश्चित करने के लिए निविदा की शर्त में कोई बाध्यता नहीं होगी. वित्त विभाग के परामर्श पर यह शर्त भी जोड़ी गयी है कि योजना का थर्ड पार्टी मूल्यांकन व सोशल ऑडिट भी होगा. लाभुकों की सूची ग्राम सभा में पढ़ी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version