आलू-प्याज की होगी निगरानी
कृषि व खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपायुक्तों को लिखा पत्र रांची : आलू-प्याज की कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के लिए कृषि व खाद्य आपूर्ति ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है. कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रवि रंजन ने सभी उपायुक्तों को चिट्ठी लिखी है. उनसे कहा गया […]
कृषि व खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपायुक्तों को लिखा पत्र
रांची : आलू-प्याज की कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के लिए कृषि व खाद्य आपूर्ति ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है. कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रवि रंजन ने सभी उपायुक्तों को चिट्ठी लिखी है.
उनसे कहा गया है कि आलू-प्याज की कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने तथा इनके उपभोक्ता मूल्य नियंत्रित करने का प्रयास करें. श्री कुलकर्णी ने उपायुक्तों को कोल्ड स्टोरेज के स्टॉक की जांच करने तथा बाजार समिति में आलू-प्याज की पर निगरानी करने को कहा है. गोदामों में जमा आलू व प्याज का पता लगाने व इसके कारणों की पड़ताल की बात भी कही गयी है. करीब 10 दिन पहले भी खाद्य अ़ापूर्ति विभाग ने उपायुक्तों को सक्रियता बरतने का निर्देश दिया था. इधर इस निर्देश के बाद अभी तक किसी जिले से छापामारी या अन्य किसी सक्रियता की खबर नहीं है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी इस संदर्भ में निर्देश दिया है.
विभाग के विशेष सचिव ने कहा है कि 10 दिन पहले चिट्ठी भेजे जाने की बाद भी प्याज की कीमतों में चार-पांच रु की प्रति किलो की वृद्धि हुई है. उपायुक्तों से पूछा गया है कि आपने क्या कार्रवाई की. कितनी छापेमारी की. कितना प्याज जब्त किया, यह बतायें. चार जुलाई को दिल्ली में आयोजित बैठक में विभागीय मंत्री को भारत सरकार को यह जानकारी देनी है. गौरतलब है कि राज्य भर में आलू-प्याज की कीमतें गत कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी हैं. अभी सफेद आलू की खुदरा औसत दर 20 रु प्रति किलो, लाल आलू की 22 रु प्रति किलो तथा प्याज की औसत दर 25 रु प्रति किलो है.