रांची: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छह जुलाई (रविवार) को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार (रांची कॉलेज के सामने) में किया जायेगा. इस समारोह में सीबीएसइ 10वीं, 12वीं, आइसीएसइ 10वीं और 12वीं, झारखंड बोर्ड मैट्रिक (10वीं) तथा इंटर (12वीं) विज्ञान, कला व वाणिज्य की परीक्षा में रांची के स्कूल/कॉलेज के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम दो चरणों में होगा. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से झारखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं, आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस पाली के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन आर्यभट्ट सभागार में ही सुबह आठ बजे से होगा. इसके लिए सभागार परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. विद्यार्थी अपने साथ प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लेकर आयेंगे.
द्वितीय पाली में दिन के डेढ़ बजे से सीबीएसइ 10वीं व 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. इनका रजिस्ट्रेशन आर्यभट्ट सभागार में दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगा. विद्यार्थी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लेकर आयेंगे. कार्यक्रम के प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सह प्रायोजक महर्षि निखिलेश सेवा संस्था हैं.
प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से झारखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं, आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा
द्वितीय पाली में दिन के डेढ़ बजे से सीबीएसइ 10वीं व 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा