मॉनसून फिर सक्रिय हुई 65 मिमी बारिश

रांची: राजधानी में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक कुल करीब 65 मिमी बारिश हुई. राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. बोकारो में 87.2 मिमी तथा जमशेदपुर में 34 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2014 1:14 AM

रांची: राजधानी में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक कुल करीब 65 मिमी बारिश हुई. राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. बोकारो में 87.2 मिमी तथा जमशेदपुर में 34 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में झारखंड के कई शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान कि या है. विभाग ने इससे संबंधित चेतावनी भी जारी की है. विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसका असर पूरे राज्य पर पड़ने की संभावना है. अगले चार दिनों तक इसका असर रहने की उम्मीद है.

बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव
गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को राजधानी की अधिकांश सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रही. जयपाल सिंह स्टेडियम, रांची एक्सप्रेस गली, सेवा सदन के समीप, मारवाड़ी कॉलेज के समीप, पुरानी रांची गली, पत्थलकुदवा, अलबर्ट कंपाउंड, कृष्णापुरी, मधुकम, बड़गाई आदि सड़कों पर बारिश का पानी जमने से आवागमन में परेशानी हुई.

विलंब से आये विमान : जेट एयरवेज का विमान 9 डब्ल्यू 2856 शुक्रवार को विलंब से रांची पहुंचा. विमान का रांची पहुंचने का समय सुबह 8.25 बजे है. यह 35 मिनट विलंब से रांची पहुंचा. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान विलंब से रांची आया.

Next Article

Exit mobile version