ट्रक में भरकर 800 किलो गांजा कोलकाता से ले जा रहे थे बिहार, चार गिरफ्तार

गोपी कुंवर लोहरदगा : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोहरदगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह सफलता बड़ी इस मायने में है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार को नशे में डूबाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस ने 32 लाख रुपये मूल्य का 800 किलो गांजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 12:26 PM

गोपी कुंवर

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोहरदगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह सफलता बड़ी इस मायने में है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार को नशे में डूबाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस ने 32 लाख रुपये मूल्य का 800 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके साथ चल रही स्कॉर्पियो से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, कोलकाता से एक ट्रक में 800 किलो गांजा भर कर बिहार ले जाया जा रहा था. इस बात की भनक झारखंड पुलिस को लग चुकी थी. साथ ही बिहार के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी मिल चुकी थी.

इसलिए पुलिस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी सतर्क थे. कोलकाता से चली गांजा की यह खेप जमशेदपुर, रांची को पार करके कुड़ू तक पहुंच चुका था. इसी बीच, लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक को मामले की सूचना मिली.

एसपी के निर्देश पर कुड़ू थाना की पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कराया. जांच के क्रम में एक 12 चक्का ट्रक में 800 किलो गांजा पकड़ा गया. इसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये बतायी जा रही है. साथ ही ट्रक को स्कॉट कर रहे एक स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version