झारखंड:नाबालिग को बंधक बना कर किया दुष्कर्म
मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी नाबालिग युवती को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने शुक्रवार को मरकच्चो थाने में आवेदन देकर गांव के ही राम स्वरूप सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती के […]
मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी नाबालिग युवती को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने शुक्रवार को मरकच्चो थाने में आवेदन देकर गांव के ही राम स्वरूप सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
युवती के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के ही राम स्वरूप सिंह उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया. बेटी ने 23 जून को मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी कि राम स्वरूप सिंह उसे रांची ले आया है. यहां उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. भागने का प्रयास करने पर राम स्वरूप ने उसे जान से मार देने की धमकी दी है.
पीड़िता के पिता ने कहा है कि जब वह इस संबंध में आरोपी युवक के पिता से पूछने उसके घर गये, तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया. पुलिस को दिये आवेदन में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसने राम स्वरूप सिंह से भी मोबाइल पर बात की. राम स्वरूप ने धमकी दी है कि वह उसकी बेटी को दो लाख रुपये में बेच देगा. युवती के पिता के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.