गैंगवारः रांची के मोरहाबादी इलाके में फायरिंग, तीन घायल

रांचीः राजधानी रांची में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. मोरहाबादी के पास दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को रिम्स में भरती करवाया गया है. राजधानी रांची में अपराधियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. राजधानी में अपराधी जिस तरह दिन दहाड़े फायरिंग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2014 4:27 PM

रांचीः राजधानी रांची में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. मोरहाबादी के पास दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को रिम्स में भरती करवाया गया है. राजधानी रांची में अपराधियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. राजधानी में अपराधी जिस तरह दिन दहाड़े फायरिंग कर रहे है इससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनमें खौफ खत्म हो गया है. पुलिस विभाग अपराध पर लगाम लगाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है.

लेकिन प्रॉपटी को लेकर हुए विवाद के बाद कई ऐसी घटनाएं सामने आयी जिसमें उनकी कोशिश नाकाम साबित हुई. इस गैंगवार के पीछे क्या कारण है और किन दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है इसकी पुख्ता जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version