इटकी में बन सकता है एम्स

रांची: केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में प्रस्तावित एम्स के लिए चार जगहों का चयन किया है. विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मंत्री राजेंद्र सिंह को सौंप दिया. राजेंद्र सिंह ने बताया, प्रस्ताव संबंधी फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी गयी है. जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2014 7:34 AM

रांची: केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में प्रस्तावित एम्स के लिए चार जगहों का चयन किया है. विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मंत्री राजेंद्र सिंह को सौंप दिया. राजेंद्र सिंह ने बताया, प्रस्ताव संबंधी फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी गयी है. जल्द ही इसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. सूत्रों के अनुसार, एम्स के लिए जिन जिलों का चयन किया गया है, उनमें बोकारो, दुमका, देवघर और रांची के नाम हैं. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की नजर रांची के इटकी में स्थित जमीन पर है. यहां विभाग की जमीन है.

एक विभागीय अधिकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो इटकी में टीबी सेनेटोरियम की करीब 200 एकड़ जमीन पर एम्स बन सकता है.गौरतलब है कि इटकी में राज्य सरकार ने मेडिको सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था. पर अभी इसकी प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. एम्स जल्द बनना है. अधिकारी के अनुसार, ऐसे में विभाग अपनी इस जगह को एम्स के लिए सबसे उपयुक्त मान रहा है. बोकारो व देवघर में तो अभी जमीन भी चिह्न्ति नहीं है.

क्या है केंद्र का निर्देश

केंद्र ने राज्य को एम्स के लिए तीन जगहों पर 200-200 एकड़ जमीन चिह्न्ति करने को कहा है. चिह्न्ति स्थल पर सड़क, बिजली व पानी सहित कानून व्यवस्था की अद्यतन स्थिति भी बतानी है. इसके बाद केंद्रीय टीम सभी चिह्न्ति स्थलों का दौरा कर यह तय करेगी कि एम्स कहां बनाना उचित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version