अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटे 1.47 लाख
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव के पेशराहा टोला में बाइक सवार अपराधियों ने जसीडीह स्पदना स्फूर्ती फाइनेंसियल लिमिटेड के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर 1,47,493 रुपये व मोबाइल लूट लिये. घटना को लेकर गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के नियामतचक गांव निवासी सिकेश कुमार मंडल ने थाना में एफआइआर दर्ज […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव के पेशराहा टोला में बाइक सवार अपराधियों ने जसीडीह स्पदना स्फूर्ती फाइनेंसियल लिमिटेड के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर 1,47,493 रुपये व मोबाइल लूट लिये. घटना को लेकर गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के नियामतचक गांव निवासी सिकेश कुमार मंडल ने थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि वह फाइनेंसियल कंपनी में सीएम के पद पर कार्यरत है. वह अपने सहकर्मी मनीष कुमार, मनोरंजन कुमार महलदार व राजकुमार दास के साथ पैसा कलेक्शन करने के लिए बैंक से निकला था तथा थाना क्षेत्र के दर्दमारा, नया कुशमाहा, गणजोरा, सरसा, खड़हरा, नयाडीह गांव से किस्त वसूली कर शंकरी गांव में किस्त वसूलने के लिए जा रहा था.
इसी दौरान गांव पहुंचते ही अपाची व ग्लेमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनलोगों को चारों ओर से घेर कर रोकने लगे तथा बैग मांगने लगा. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर कर जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज कर रुपयों से भरा बैग व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वे देवघर की ओर फरार हो गये. घटना के वक्त एक अपराधी अपने मुंह पर लाल रंग का गमछा बांधे हुए थे, जबकी दो अपराधी खुले मुंह में थे. घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.