जसीडीह थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की गायब
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र से रहस्यमय परिस्थिति में नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी हैं. दर्ज मामले में कहा गया है कि सोमवार की रात को लड़की अपने घर से निकली थी, जो देर रात तक […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र से रहस्यमय परिस्थिति में नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी हैं. दर्ज मामले में कहा गया है कि सोमवार की रात को लड़की अपने घर से निकली थी, जो देर रात तक घर नहीं लौटी.
इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों व अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि धनबाद जिले के सिंदरी डोमगढ़ निवासी राजा कुमार ने लड़की को शादी के नियत से भगा ले गया है. पुलिस एफआइआर दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है.