कोलेबिरा : कोलेबिरा स्थित हरिजन मुहल्ला(चमारटोली) निवासी लक्षण राम पिता स्वर्गीय बुधई राम के घर में छह जुलाई की रात्रि करीब दो बजे अज्ञात लोगों ने सुतली से लपेटा देसी बम फेंका. इस संबंध में घर वालों ने बताया कि वे लोग रात्रि को बरामदे में सो रहे थे. करीब दो बजे रात अज्ञात लोगों द्वारा उक्त बम को जला कर फेंका गया.
बम गिरने की आवाज से लक्षण राम जग गया. बम फेंका हुआ देखने के बाद घर से भाग गये. घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोलेबिरा थाने को दी. सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी घटनास्थल पर जाकर उक्त बम को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.