जंगल से वृद्ध का शव बरामद
गढ़वा : भंडरिया थाना क्षेत्र के परो जंगल से एक वृद्ध का शव रविवार को बरामद किया गया़ समाचार के अनुसार शनिवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध की मौत जंगल में हो गया था. इसके बाद गावं के लोग महुआ चुनने गये, तो उक्त शव को देखा़ देखने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को […]
गढ़वा : भंडरिया थाना क्षेत्र के परो जंगल से एक वृद्ध का शव रविवार को बरामद किया गया़ समाचार के अनुसार शनिवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध की मौत जंगल में हो गया था.
इसके बाद गावं के लोग महुआ चुनने गये, तो उक्त शव को देखा़ देखने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है़ सामाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.