रंगदारी मांगने व गार्ड पर गोली चलाने का आरोपी ने किया सरेंडर

चैनपुर : शाहपुर स्थित अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने व गार्ड के ऊपर गोली चलाने के आरोपी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रवीण मिश्रा व कांडी थाना क्षेत्र के पिंटू मिश्रा मेदनीनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जानकारी देते हुए चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:54 AM

चैनपुर : शाहपुर स्थित अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने व गार्ड के ऊपर गोली चलाने के आरोपी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रवीण मिश्रा व कांडी थाना क्षेत्र के पिंटू मिश्रा मेदनीनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

जानकारी देते हुए चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दोनों आरोपी कोर्ट मे सरेंडर किया है. दोनों आरोपी योजनाबद्ध तरीके से 15 फरवरी 2018 में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

नहीं देने पर भय पैदा करने के लिए गार्ड पाटन थाना क्षेत्र के कांके कला निवासी योगेश्वर पासवान के ऊपर गोली चलायी थी, जिसकी मौत रांची में इलाज के क्रम में हो गयी थी. दोनों अपराधी शूटर हैं, जो बंधु शुक्ला गिरोह से जुड़े हुए हैं. दोनों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी लगा दी गयी है. रिमांड पर ले कर पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version