जामताड़ा से सरगना समेत सात साइबर ठग गिरफ्तार

जामताड़ा : हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों से फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एक करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले सात साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना पुलिस ने नारायणपुर तथा करमाटांड़ थाना पुलिस के सहयोग से कई गांवों में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 3:11 AM

जामताड़ा : हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों से फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एक करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले सात साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना पुलिस ने नारायणपुर तथा करमाटांड़ थाना पुलिस के सहयोग से कई गांवों में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ निवासी दुर्योधन मंडल भी है.

उसके अलावा कासीटांड़ गांव के वीरेंद्र मंडल, मोहनपुर के प्रकाश मंडल, सिंदरजोरी के गणेश मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव के धनंजय मंडल व निरंजन मंडल और गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घसको गांव निवासी संजय मंडल को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने अपराधियों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम व 20 से 25 हजार रुपये भी जब्त किये हैं. सभी अपराधियों के खिलाफ तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के साइबराबाद थाना में कांड संख्या 65/19 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधियों को अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना पुलिस अपने साथ हैदराबाद ले गयी. गिरोह के सरगना दुर्योधन मंडल ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ग्राहकों से एक करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस इनके खातों को खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने जिन मोबाइल फोन को जब्त किया है, उसमें मिले नंबर की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version